उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान के हॉस्टल में एक गंभीर घटना घटी. संस्थान में तैनात एक माली को बॉथरूम में नहाती एक छात्रा को देखते हुए पकड़ा है. हॉस्टल के वार्डन ने आरोपी माली को लेडिज वॉशरूम के रोशनदान से झांकते हुए देखा.

पीड़ित छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी माली पकड़ लिया गया और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस घटना संस्थान में हड़कंप मचा गया है. हॉस्टल में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी ने आरोपी माली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. उन्होंने उसके खिलाफ सख्त सजा की मांग की है. इस घटना के बाद से छात्राएं सहमी हुई हैं.

देख रहा था छात्रा को नहाते हुए
घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की है. आरोपी माली की पहचान घनश्याम के रूप में हुई है, जो संस्थान में माली के पद पर तैनात है. पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, जब सुबह के वक्त छात्रा अपने हॉस्टल के बॉथरूम में नहा रही थी, तभी माली घनश्याम वहां आया और बॉथरूम में बने रोशनदान से अंदर झांककर नहा रही छात्रा को देखने लगा. इसका अहसास पीड़ित छात्रा को हुआ तो उसने शोर मचा दिया.

पुलिस ने किया माली को गिरफ्तार
छात्रा के शोर पर हॉस्टल वार्डन वहां पहुंचे तो आरोपों माली लेडिज बॉथरूम के रोशनदान से झांकते हुए देखा. वार्डन ने तुरंत उसे पकड़ लिया. उन्होंने आरोपी माली के बारे में पुलिस से शिकायत किया. पुलिस ने आरोपी माली को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है. इस घटना के बाद से छात्राओं को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान घनश्याम के रूप में हुई है. वह संस्थान में माली के पद पर तैनात है.