बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां सड़क पर तेल भरा टैंकर पलट गया. टैंकर के पलटने के बाद आसपास के लोग तेल लूटने में लग गए. दरअसल, एक तेल भरा टैंकर गुरुवार की सुबह अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया. तेल भरे टैंकर के सड़क पर पलटने की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और जिसके हाथ में जो भी खाली सामान मिला, तेल को उसमें भरकर लूट ले गए.

पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली इलाके में स्थित छपवा- रक्सौल मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक तेल भरा टैंकर पलट गया. टैंकर रक्सौल की ओर जा रहा था. बताया जा रहा है कि तेल टैंकर के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बंगरा गांव के पास तेल टैंकर सड़क से नीचे एक खेत में पलट गया.

तेल लूटने में लगे रहे लोग
तेल भरे टैंकर के पलटने की खबर मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. तब तक टैंकर से तेल गिरने लगा था. इसके बाद तो वहां मौजूद लोगों में तेल लूटने की होड़ लग गई. जिसके हाथ में जो भी खाली सामान मिला, उसे लेकर टैंकर से तेल भरने के लिए दौड़ पडा. तेल लूटने के लिए स्थानीय लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी, डब्बा और बोतल तक लेकर पहुंचने लगे. धीरे-धीरे यह बात क्षेत्र में फैलती चली गई. इसके बाद तो देखते ही देखते ही घटनास्थल पर तेल लेने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई. उसे लूट कर अपने घर ले जाने में जुट गए. हालांकि इसके बाद मिली सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ कोनियंत्रितकिया.

पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित
स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सड़क हादसे के दौरान एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया था. टैंकर में तेल भार हुआ था. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टैंकर के ड्राइवर और हेल्पर को अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों को मामूली चोंटे आई हैं.