सभी चिट फंड कंपनी के सम्पूर्ण भुगतान के लिए

राष्ट्रीय एकता फाऊंडेशन की पहल पर संयुक्त निवेशक मोर्चा के तत्वाधान में समस्त चिट फंड कंपनी के निवेशकों के सम्पूर्ण धन वापसी, एजेंट एवं स्टाफ कर्मचारियों की सुरक्षा, बेरोजगारों को रोजगार, सहारा इंडिया, पीएसीएल इंडिया लिमिटेड,आदर्श कोपरेटिव सोसाइटी, kbc,GN, BNg, BNP, bpn, ADV, शाई प्रसाद, शाई प्रकाश,सन शाइन,,प्रज्ञा, प्रिया, Hvn,Hbn, VIP, ऐसी सभी कंपनियां के पेमेंट प्रक्रिया को आसन बनाने के क्रम में आज दिनांक 26 फरवरी 2024 को संयुक्त निवेशक मोर्चा के सहयोगी संगठन:- प्रथम प्रहरी, विश्व भारती जन सेवा संस्थान, राष्ट्रीय एकता फाऊंडेशन, ठगी पीड़ितों की आवाज, भारतीय सोशलिस्ट मंच, भारतीय अपना समाज पार्टी, संघर्ष समिति उदयपुर, अखिल भारतीय जनकल्याण मंच, रंग दे बसंती, फाइट फॉर राइट, सहारा पीड़ित जमा करता कार्यकर्ता संघ छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय उपकार मंच, बाल एवं महिला विकास एवं शोषण निवारण कल्याण समिति, जन जागृति विकास मंच राजस्थान, सहारा जमाकारी मंच ओडीशा, आल इन्वेस्ट सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन, सहारियान कामगार संस्थान, भीम एकता समाज,DOM परिसंघ के सहयोग से मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली आदि राज्यों में कलेक्टर महोदय द्वारा,माननीय राष्ट्रपति महोदय , माननीय प्रधानमंत्री महोदय, माननीय सर्वोच्च न्यायाधीस, माननीय वित्तमंत्री ,माननीय कोपरेटिव मंत्री,को ज्ञापन प्रस्तुत करके न्याय की गुहार लगाई गई! मांग को चुनाव पूर्व नही माना गया तो अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जाएगा। सभी संगठनों को धन्यवाद राष्ट्रीय एकता फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रानी शेख द्वारा किया गया 9826868358