खौफनाक! बिना ड्राइवर के दौड़ा DJ वाहन, 2 की मौत, 6 घायल
बिहार के लखीसराय में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बीती देर रात बिना ड्राइवर के ही डीजे वाहन सरपट सड़क पर दौड़ने लगा. इस घटना में डीजे के कुचलने से कई लोग घायल हो गए, जिसमें 2 महिलाओ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन घायल लोगों ने स्थानिय अस्पताल में इलाज कराया, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया गया. इस घटना में दो बाइकें, एक साइकिल और तीन मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. जबकि कई लोग बाल-बाल बच गए.
घटना माणिकपुर थाना क्षेत्र के बाकरचक गांव की है. घटना के संबंध में गांववालों ने बताया कि गांव में शादी समारोह था. इसी दौरान लगभग दो घंटे से डीजे बज रहा था. गाड़ी में बैठा ड्राइवर नशे की हालत में था. वह ज्योहीं गाड़ी से उतर कर कही गया, इसी दौरान गाड़ी में बज रहे डीजे की धमक से गाड़ी का गियर छूट गया और डीजे वाहन अनियंत्रित होते हुए सरपट सड़क पर दौड़ने लगा.
दरवाजे पर बैठी 3 महिलाओं को कुचला
डीजे वाहन ने इस दौरान पड़ोस के दरवाजे पर बैठी 3 महिलाओं को कुचल दिया, वहीं अन्य 3 घरों को नुकसान पहुंचाते हुए बिजली के खंभे से टकरा गया. फिर अनियंत्रित होकर वाहन सड़क की ओर मुड़ गया, जिसकी चपेट में एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल आ गया. हादसे में डीजे वाहन के अंदर मोटरसाइकिल फंसने से रुक गया, इसके बाद लोगों ने वाहन को बंद किया।
मौके से ड्राइवर फरार
इस घटना में बाकरचक निवासी मालती देवी, पार्वती देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कुसुम देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही मानिकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर डीजे वाहन को जब्त किया. हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजन का आरोप है कि चालक शराब की नशें में था, जिस कारण यह घटना घटी है. वहीं घटना के बाद परिजन में कोहराम मच गया है.