हरियाणा। खाद्य सुरक्षा विभाग व सीएम फ्लाइंग ने शहर के हालु बाजार क्षेत्र में मिठाइयों की दुकानों पर छापेमारी की तथा मिठाइयों के सैंपल भी लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुनीत शर्मा ने बताया कि सोमवार को छापेमारी त्योहारी सीजन को देखते हुए की गई है। मिठाइयों के सैंपल लेने के साथ ही दुकानदारों को मिठाइयों को ढककर रखने व मच्छर-मक्खी से बचाकर रखने की एडवाइजरी भी जारी की है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि वे मिठाइयां खरीदने से पहले उन्हें जांच लें। इससे वे मिठाइयां खाकर बीमार होने से बच जाएंगे। किसी भी प्रकार की मिठाइयों की गुणवत्ता को लेकर यदि कोई शिकायत होती है तो ग्राहक फूड सप्लाई विभाग को सूचित करे।