घट्टिया । भारतीय संसद में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का भाजपा सरकार के गृह मंत्री  अमित शाह द्वारा की गई अशोभनीय, निंदनीय टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रपति महोदय के नाम अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग घट्टिया को  अमित शाह के इस्तीफ़े,माफी मांगने व संवैधानिक करवाई की मांग का ज्ञापन सौंपा गया। गांधी प्रतिमा से पैदल मार्च निकाल कर   सभी साथी नारे बाज़ी करते हुए अनुविभागीय अधिकारी के पास पहुंचे। संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में यह आंदोलन हुआ जिसमें विशेष रूप से बाबा साहब को मानने वाले नागरिक शामिल हुए, जिसमें कालूबाबा गरासिया, प्रकाश बाली, हरलाल मालवीय, दुर्गा शंकर चौहान, कानीराम मालवीय, अशोक परमार,संतोष नागदा, मुकेश परमार नागदा, रोहित बामनिया, जगदीश बामनिया, नारायण बामनिया,विक्रम मालवीय, गजेंद्र डाबी,मनोज मालवीय, महिला शक्ति ममता उज्जैन गुनावदिया शामिल रही, आभार सामाजिक कार्यकर्ता रेणुका गांधी ने व्यक्त किया।