विश्व के महान अर्थशास्त्री डॉ.मनमोहन सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित

तहसील मुख्यालय घट्टिया - देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन होने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घट्टिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस में कार्यक्रम की शुरुआत में स्व मनमोहन सिंह जी के चित्र पर श्रद्धासुमन पुष्पांजली अर्पित करते हुए उनके द्वारा पांच वर्ष अर्थमंत्री एवं दस वर्ष प्रधान मंत्री के रूप में लिए एवं किए निर्णयों एवं कार्यों को याद किया।
शोक सभा में समाज के विभिन्न लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल को विश्व स्तरीय एवं अनूठा बताया। उनके आर्थिक निर्णयों के कारण ही आज भारत विश्व की तृतीय अर्थव्यवस्था बन पाया है । भारत में गुणात्मक लोकतंत्र स्थापित करने हेतु सूचना का अधिकार , शिक्षा का अधिकार ,खाद्यान्न का अधिकार वर्ष में 100 दिवसीय रोजगार सुनिश्चित करने हेतु रोजगार गारंटी योजना, आदि कार्यों को हिंदुस्तान के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय निरूपित किया। श्री सिंह का स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई।इस मौके पर वीर सिंह जी राणा, सुरेंद्र सिंह चौहान, बाबू सिंह तंवर, कमल सिंह हीरावत, लोकेंद्र सिंह पवार, प्रकाश बाली, बिहारी लाल मंडलोई, कालू बाबा गरासिया,रमेश मकवाना, राजाराम मालवीय, हरलाल मालवीय, विक्रम मालवीय,रफीक मंसुरी, शिवनारायण मालवीय, दीपांशु जैन,अरशद पठान , रुघनाथ जी, बाबू भाईजान, चरण सिंह जाट, बनेसिंह चौहान , मदनलाल चौहान, नागूलाल वर्मा ,सुश्री रिया सुश्री पूजा सहित सभी ने दो मिनिट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की।संचालन सुश्री रेणुका गांधी ने किया।