ठाणे, कल्याण और भिवंडी में आज मतदान, भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात
ठाणे। महाराष्ट्र में पांचवें चरण के लिए आज सोमवार को मतदान होगा. इस पांचवें चरण में मुंबई की छह और अन्य समेत 13 सीटों पर मतदान होगा। इसमें ठाणे, कल्याण और भिवंडी लोकसभा शामिल है. शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह क्षेत्र ठाणे लोकसभा सीट के लिए आज वोट डाले जाएंगे. ठाणे लोकसभा सीट के तहत नवी मुंबई में 4,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बेलापुर और ऐरोली विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर नवी मुंबई पुलिस पिछले डेढ़ महीने से अपनी तैयारी कर रही थी। चुनाव में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस व्यवस्था तैयार है. बताया गया है कि ठाणे लोकसभा क्षेत्र के नवी मुंबई क्षेत्र में चुनाव के लिए 144 वरिष्ठ अधिकारी, 1,741 हवलदार, 819 होम गार्ड, 600 एसआरपीएफ जवानों सहित कुल 4,000 से अधिक जवान तैयार हैं। पुलिस ने नवी मुंबईवासियों से निडर होकर मतदान करने और अपने अधिकारों का प्रयोग करने की अपील की है।
दंगा निरोधी दस्ता तैनात
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होगा. ठाणे जिला पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने ठाणे, कल्याण, भिवंडी के नागरिकों से बड़ी संख्या में मतदान के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। इस बीच, भिवंडी लोकसभा क्षेत्र, ठाणे लोकसभा क्षेत्र और कल्याण लोकसभा क्षेत्र में ठाणे पुलिस आयुक्तालय द्वारा सभी स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। आज मतदान के दिन शहर में रैपिड फोर्स, ठाणे पुलिस मुख्यालय बल, दंगा रोधी दस्ता जैसी कई पुलिस इकाइयां तैनात की गई हैं।