महा सम्मेलन: मिगलानी सेलिब्रेशन कांठ रोड में शेख मसूदी महासभा का महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे मुल्क भर से हाशमी/मसूदी तंजीमों के अध्यक्ष व उनके पदाधिकारीयों ने शिरकत की महासम्मेलन मे पटना विहार, कानपुर, अयोध्या, दिल्ली, से आई तंजीमों के पदाधिकारी शामिल हुए, मीटिंग का आगाज़ तिलावत-ए- क़ुरान से शायर-ए-इस्लाम शाहनज़र मसऊदी (मुज़फ्फरनगर) ने किया इसके बाद नात ए कलाम फ़ैज़ मसऊदी जी ने पेश की राष्ट्रीय प्रवक्ता बिलाल मसूदी ने प्रोग्राम का निजामत (संचालन) किया, इस्तकबालिया प्रोग्राम में राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख़ अलताफ हुसैन मसऊदी सहाब ने बाहर से आये सभी मेहमानों का फूल मालाएं पहनाकर खैरमकदम और शुक्रिया अदा किया।

राष्ट्रीय महासचिव लेकचरर इज़हार मसूदी ने महासम्मेलन का मुख्य एजेंडे बताया कहा कि भारत सरकार द्वारा जातिगत जनगणना के लिए हम सभी को एक प्लेटफॉर्म पर आकर कार्य  करना होगा, साहिबे आलम मसऊदी (राष्ट्रीय अध्यक्ष) ऑल इंडिया हाशमी/शेख़ मसऊदी एजुकेशनल ट्रस्ट कानपुर (उ०प्र) ने राजनीतिक हिस्सेदारी में भी आगे बढ़ाने पर एंवम सभी को साथ मिलकर काम करने पर आपने विचार रखें। हसन हाशमी सहाब (राष्ट्रीय अध्यक्ष) ऑल इंडिया हाशमी कॉन्फ्रेंस पटना (बिहार) से आये अपनी टीम के साथ बिरादरी के मुस्तकबिल पर अपनी बात रखीं। महशर मसऊदी अमरोहवी नें सैयद बिरादरी के शजरा-ए-नसव पर रोशनी डाली। शेख़ मसऊदी महासभा महिला विंग की अध्यक्षा रानी मसूदी जी ने कहा की सभी तंज़ीमे अपना अपना काम करते हुए  एक प्लेटफार्म पर जुड़े रहकर अपनी बात रखें। शेख मसूदी महासभा ने भारत वर्ष से आये सभी महमानों को मोमेंटो में सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

आखिर में राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख़ अल्ताफ हुसैन मसूदी ने मीटिंग को कामयाब बनाने वाली सभी पदाधिकारी एवं मेहमान-ए- का शुक्रिया अदा किया। और कहां सभी तंजीमोन को एक साथ एक मंच पर आकर काम करना होगा। और जाति  जनगणना मुस्तादी से बिरादरी के सभी संगठनों को काम करना होगा। एवं आपसी इत्तेहाद को मजबूत बनाना होगा। भारतवर्ष से आई सभी तंजीमों ने महासभा को समर्थन दिया। बिरादरी के मुस्तकबिल के काम करने के लिए हम महासभा के साथ हे ।मसऊदी हासमी एजुकेशन ट्रस्ट के डेलिगेशन जनाब मास्टर इरफ़ान मसऊदी   इन्होने ओबीसी मे जाती सर्टिफिकेट  डफाली /शेख मसऊदी  गजट मे लाने के लिए समर्थन दिया  नाम के लिए साथ है।

प्रोग्राम का संयोजन व निर्देशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैख़ ज़ाहिद मसऊदी,डा.दयार मसऊदी,डा.मुनव्वर मसऊदी ने किया
महासम्मेलन में शेख मसूदी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख़ अलताफ हुसैन मसूदी, राष्ट्रीय महासचिव लेक्चरर इज़हार मसूदी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शेख़ जाहिद मियां मसूदी, सोनू साबरी मसऊदी  अध्यक्ष युवा विंग,रानी शेख़ मसूदी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग,राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार आबिद मसूदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता शैख़ बिलाल मसऊदी,उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रफी मसूदी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डा दयार मसउदी ,प्रदेश महासचिव अब्दुल सत्तार मसऊदी,रफीक मसऊदी, अध्यक्ष निगरानी, हाजी जान मौहम्मद मसऊदी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, गुड्डू आसिफ मसूदी प्रदेश उपाध्यक्ष, सगीर मसूदी प्रदेश कोषाध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अयूब मसऊदी जी, महासचिव नज़र मसऊदी, शाकिब मसऊदी जी, एड० आयशा  मसऊदी जी, डा० राशिद हुसैन हाशमी, डा० जाकिर हुसैन मसऊदी (मेरठ), मुबारक हुसैन मसऊदी जिला अध्यक्ष (नेनीताल) शाहिद मसऊदी धनौरा, माशूका अली मसऊदी ठाकुरद्वारा, नवाब जान मसऊदी नेता जी, तकी मसऊदी,  अहमद अली मसऊदी, प्रवक्ता शमशाद मसऊदी, शाहिद मसऊदी, रूमी मसऊदी हरिद्वार उत्तराखंड, फरीद चौधरी मसऊदी काशीपुर, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डा० मुनव्वर मसऊदी, हाजी युनुस मसऊदी (सदर मेरठ), ऑल इंडिया हाशमी शेख़ मसूदी एकता मंच महफूज़ अहमद हाशमी राष्ट्रीय अध्यक्ष, (अयोध्या) मास्टर अली हुसैन हाशमी सहाब राष्ट्रीय महासचिव  (अमेठी), हाजी क़मर मसऊदी सहाब उपाध्यक्ष (बरेली), मोहम्मद अकरम प्रदेश उपाध्यक्ष (फैजाबाद),  मज़हर मसऊदी प्रदेश महासचिव (लखनऊ), कल्लू मसूदी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, शहाबुद्दीन मसऊदी बाबरपुर दिल्ली, कासिम बाबा मसूदी शेख़ मसऊदी आजाद ग्रुप, सुल्तान मसूदी मुरादाबाद, कल्लू मसूदी,कमरुद्दीन मसूदी बिजनौर शमशाद मसूदी, रईसउद्दीन मसऊदी बिजनौर, समीर मसऊदी सभासद आदि मौजूद रहे।