बाबा साहब की प्रतिमा लगाने की मांग 

उज्जैन। कोठी रोड स्थित संकुल भवन पर दलित, ओबीसी, माइनॉरिटीज एवं आदिवासी संगठन द्वारा जिला अध्यक्ष जे.के मालवीय के नेतृत्व  में महामहीम राष्ट्रपति महोदय एवम चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। सभी को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश के ग्वालियर हाईकोर्ट चीफ जस्टिस द्वारा हाईकोर्ट परिसर ग्वालियर में संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना का आदेश जारी करने के बाद भी असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा को स्थापित करने से रोका जा रहा है। माननीय हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के विरोध में जाकर अधिवक्ता के भेष में कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा स्थापना को ना केवल रोका जा रहा है बल्कि यहां तक कहा जा रहा है कि बाबा साहब हम नहीं मानते हैं। माननीय सर्वोच्च न्यायालय में जिस प्रकार बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित है हाईकोर्ट ग्वालियर सहित देश के समस्त न्यायालयों में न्याय के देवता डॉ अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना अनिवार्य कि जाए। इसी मांग को लेकर दलित, ओबीसी, माइनॉरिटीज एवं आदिवासी संगठन ने कोठी रोड से संकुल भवन तक रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। संगठन को आशा है कि ज्ञापन के माध्यम से जल्दी सरकार द्वारा सभी जगह पर बाबा साहब की प्रतिमा लगाई जाएगी। 

मांग नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर रंजीत कबीरपंथी, ईश्वर परिहार, संजय राय, पूनमचंद कायस्थ जिला महासचिव परिसंघ, हरिवंश राय पथरोड, जिला सचिव परिसंघ, राधेश्याम परमार रविदास समाज तहसील अध्यक्ष, हीरालाल एरवाल जिला मीडिया प्रभारी, लाला मकवाना जिला मीडिया प्रभारी बलाई समाज, राधेश्याम रघुवंशी ब्लॉक अध्यक्ष परिसंघ महिदपुर, रेणुका गांधी सर्वोदय कार्यकर्ता घटिया, अनोखी लाल भारती पूर्व जिला अध्यक्ष अजाक्स, महेंद्र सिंह धोनी राष्ट्रीय बलाई समाज प्रदेश अध्यक्ष, सोयम परमार जिला अध्यक्ष   एससी एसटी युवा संघ,सतीश परमार, रेणुका गांधी रानी शेख ,आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे जानकारी परिसंघ की प्रदेश सचिव रानी शेख ने दी।