चंडीगढ़: पंजाब भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भड़क गए। राहुल गांधी ने एक्स पर भारत सरकार से भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान जंगी जहाजों को हुए नुकसान की जानकारी देने की मांग की थी।

जाखड़ ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री लोक सभा की कमेटियां बनाकर पूरे देश में भेज रहे हैं, उसी तरह ऐसे नेताओं की भी एक कमेटी बनाकर पाकिस्तान भेज देना चाहिए। ऐसे नेता को मौलाना अजहर मसूद के पास भेजना चाहिए। ताकि उन्हें भी लगे कि उनका हालचाल लेने वाला कोई आया है।

जाखड़ सोमवार को पंजाब राजभवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। प्रदेश प्रधान की अध्यक्षता में मजीठा जहरीली शराब कांड में भाजपा का एक शिष्टमंडल राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मिलने के लिए पहुंचा हुआ था।

राहुल गांधी पर जाखड़ ने क्या कहा?
राहुल गांधी का नाम लिए बगैर जाखड़ ने कहा कि पाकिस्तान में उनके नेता (इमरान खान) को भले ही वहां की सरकार ने जेल में डाल रखा हो लेकिन सारे नेता एक ही सुर में बोल रहे हैं। जैसे उन्होंने जंग जीत ली हो और हमारे यहां कांग्रेस के एसे वरिष्ठ नेता हैं जोकि सवाल उठा रहे हैं। एसे नेताओं को पाकिस्तान ही भेज देना चाहिए।

मजीठा शराब कांड पर भी बोले जाखड़
मजीठा में जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की मौत को लेकर जाखड़ ने कहा, मुख्यमंत्री भगवंत मान कह रहे हैं कि यह मौत नहीं कत्ल हैं तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि कितने लोगों के खिलाफ उन्होंने कत्ल का मुकदमा दर्ज करवाया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसा करवा भी नहीं सकते हैं। क्योंकि सइयां भये कोतवाल तो अब डर काहे का। दिल्ली में शराब घोटाले में जेल काट कर आए लोगों ने पंजाब पर कब्जा कर लिया है। अरविंद केजरीवाल सुपर सीएम बन बैठे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान का दोष तो यह हैं कि जिस काम के लिए लोगों ने उन्हें चुनाव वह उसे छोड़ कर दूसरे कामों में लगे हुए हैं।

जाखड़ ने कहा, हमने राज्यपाल से मांग की हैं कि दिल्ली में हुए शराब घोटाले की जांच जोकि अभी भी चल रही है, उसके दायरे में मजीठिया जहरीली शराब कांड को भी शामिल करवाया जाए। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि शराब घोटाले में जेल काट कर जमानत पर बाहर आए नेता पंजाब पर कब्जा करके बैठ गए हैं। चोर चोरी करना तो बंद कर सकता हैं लेकिन बेइमानी नहीं। दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल को तो सुप्रीम कोर्ट ने दफ्तर जाने से भी मना कर दिया था। जो अब पंजाब में सुपर सीएम हैं।

केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर भी बोला हमला
जाखड़ ने कहा कि जब आप ने सरकार संभाली थी तब पंजाब में 40 लाख पेटियां (एक पेटी में 12 बोलतें) अंग्रेजी शराब बिकती थी। अब इसका कोटा बढ़ा कर 1 करोड़ पेटियों का कर दिया गया है।

युद्ध नशे के विरुद्ध पर सवालिया निशान लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि क्या केजरीवाल और मनीष सिसोदिया यह कहना चाहते हैं कि चिट्टा छोड़ो और गुलाबी रंग (व्हीस्की) का सेवन करो।

जाखड़ ने कहा, मजीठा कांड के दोषियों के खिलाफ कत्ल का मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उनके घर भी तोड़े जाने चाहिए। साथ ही पैसे की चेन भी स्थापित की जानी चाहिए। ताकि लोगों को पता तो चल सकें कि पैसा कहां गया।