सीमा बाड़ के पास बीएसएफ जवान पर आईईडी हमले में पैर में गंभीर चोट

गुरदासपुर में 8 और 9 अप्रैल की मध्य रात्रि को बाॅर्डर पर सीमा बाड़ के अागे एक आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ जवान घायल हो गया। माैके पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की।
दरअसल बीएसएफ पार्टी रात के समय सीमा सुरक्षा बाड़ के आगे क्षेत्र वर्चस्व में गश्त कर रही थी। इस दौरान जवानों को भारतीय क्षेत्र के अंदर संदिग्ध वस्तुओं का पता चला। इस ऑपरेशन के दौरान, सैनिकों ने बाड़ के आगे लगाए गए एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की पहचान की, जो सुरक्षा बलों और किसानों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था।
आगे की जांच में खेतों में छिपे हुए तारों का एक नेटवर्क पाया गया, जिससे कई आईईडी की मौजूदगी की पुष्टि हुई। क्षेत्र की घेराबंदी और सफाई करते समय, आईईडी का छिपा हुआ विस्फोटक उपकरण गलती से चालू हो गया। इससे एक बीएसएफ जवान के पैर में गंभीर चोट आई है। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने क्षेत्र की गहन तलाशी ली और क्षेत्र की सफाई करने के बाद आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया।