गुरुग्राम में टैक्सी ड्राइवर ने पकड़ी पत्नी की बेवफाई, छत पर प्रेमी के साथ देखी

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के बसई एन्क्लेव में पति नाइट शिफ्ट करके घर लौटा तो पत्नी को प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. पति ने गुस्सा जाहिर किया तो प्रेमी ताव में आ गया और देसी कट्टा तान दिया. युवक ने आरोप लगाया कि पत्नी और उसका प्रेमी मेरठ ड्रम हत्याकांड जैसा हाल करने की धमकी देते हुए फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित पुलिस स्टेशन पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित युवक ने दो साल पहले लव मैरिज की थी. पत्नी पंजाब के मोगा की रहने वाली है.
पीड़ित मौसम झज्जर जिले के एक गांव का रहने वाला है. दो साल पहले उसकी मुलाकात मोगा की रहने वाली युवती से हुई थी. दोनों की जल्द ही दोस्ती हो गई. दोस्ती के बाद मुलाकातों का दौर शुरू हो गया. मौसम के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. फिर ही उसने लव मैरिज कर ली.
शादी के बाद पीड़ित गुरुग्राम के बसई एन्क्लेव की गली नंबर 4 के एक मकान में पत्नी के साथ किराए के मकान में रहने लगा. पीड़ित टैक्सी चलाता है और नाइट शिफ्ट करता है. पीड़ित युवक का कहना है कि 7 अप्रैल की सुबह 6 बजे जब वह ड्यूटी से घर लौटा तो पत्नी कमरे में न पाकर हैरान रह गया. वह छत पर पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी गांव के ही एक लड़के नवीन के साथ है.
पीड़ित ने दोनों को टोका तो नवीन झगड़े पर उतर आया. उसने देसी कट्टा निकालकर धमकी दी. दोनों के बीच हाथापाई हो गई. दोनों लड़ते-लड़ते सीढ़ियों से गिरते हुए नीचे आ गए. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. लोगों ने नवीन से देसी कट्टा छीन लिया तो वह भागने लगा. जाते-जाते पत्नी और नवीन मेरठ हत्याकांड जैसा हाल कर देने की धमकी दे गए.
मौसम ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उसने नवीन और पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. डर की वजह से किराए के मकान को छोड़कर गांव लौट गया. मौसम का कहना है कि नवीन पर मर्डर के केस दर्ज हैं. नवीन और पीड़ित की पत्नी के बीच इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. वह मिलने के लिए गुरुग्राम आया था.
सेक्टर 10 थाना के जांच अधिकारी पुष्पेंद्र ने बताया, पीड़ित युवक की पत्नी और नवीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. देसी कट्टा भी बरामद किया है. पीड़ित युवक की पत्नी अपना मोबाइल छोड़कर गई है. दोनों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.