दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर महाराष्ट्र में इन दिनों बवाल मचा हुआ है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सांसद नारायण राणे का बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदित्य ठाकरे का नाम न लेने के लिए उद्धव ठाकरे ने दो बार उनसे बात की थी. राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने उन्हें दो बार कॉल किया था. यह बात उन्होंने शनिवार (22 मार्च) के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.

दरअसल जब एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि दिशा सालियान के पिता को हाई कोर्ट क्यों जाना पड़ा, तो इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिशा सालियान के पिता को उस समय पुलिस से न्याय नहीं मिला इसलिए आज कोर्ट गए हैं. दिशा सालियान की मौत 8 जून 2020 को हुई थी. मंत्री ने कहा कि दिशा के पिता को लगा कि उन्हें पुलिस से इंसाफ नहीं मिलेगा, इसलिए वो हाई कोर्ट गए.राणे ने कहा कि जब दिशा सालियान की घटना हुई थी, उस समय उद्धव ठाकरे के पीए नार्वेकर, जो अब शायद विधायक हैं ने उन्हें फोन किया था. राणे ने बताया कि वो उस समय घर जा रहे थे. इसी दौरान पीए ने उनसे कहा कि उद्धव ठाकरे मुझसे बात करना चाहते हैं. मैंने पूछा कि वो (उद्धव ठाकरे) कहां हैं और उन्हें फोन दें. मंत्री ने बताया कि जैसे ही उन्होंने (उद्धव ठाकरे) फोन रिसीव किया, मैंने कहा जय महाराष्ट्र.

‘उद्धव ने मुझसे आदित्य ठाकरे का नाम न लेने को कहा’
मंत्री ने बताया ‘उद्धव ठाकरे ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अब भी जय महाराष्ट्र कहता हूं, तो मैंने कहा कि मैं मरते दम तक जय महाराष्ट्र कहता रहूंगा. जय महाराष्ट्र मातोश्री की संपत्ति नहीं है. ये छत्रपति शिवाजी महाराज की संपत्ति है’. राणे ने आगे बताया ‘उन्होंने (उद्धव ठाकरे) मुझसे कहा कि मैं उनके बेटे (आदित्य ठाकरे) का नाम प्रेस में न लूं. मैंने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया है. मैंने प्रेस में कहा कि एक मंत्री शामिल हैं. वह (आदित्य ठाकरे) मंत्री थे जब सुशांत सिंह और दिशा सालियान की यह घटना हुई. हर कोई इसके बारे में जानता था और इसके सबूत भी थे’. राणे ने कहा कि ‘उद्धव ठाकरे ने मुझे कहा कि आपके भी बच्चे हैं, मेरे भी बच्चे हैं. आपके बेटे लगातार आदित्य ठाकरे का नाम ले रहे हैं, वो ना लिया करें.

दिशाके पिता ने केस की दोबारा जांच करने की मांग की
दरअसल दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट में रिट याचिका दाखिल कर केस की दोबारा जांच करने की मांग की है. उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आदित्य ठाकरे समेत अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और सीबीआई जांच की मांग की है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि दिशा के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. साथ ही ये भी कहा गया है कि इस मामले में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई.

‘मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही’
वहीं आदित्य ठाकरे ने इन आरोपों पर कहा कि पिछले 5 सालों में कई लोगों ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की है.अगर मामला कोर्ट में है, तो हम कोर्ट में अपनी बात रखेंगे. उन्होंने कहा कि ये सब कुछ उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया.

14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी दिशा की मौत
8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड इलाके की 14वीं मंजिल से गिरकर दिशा सालियान की मौत हो गई थी. पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था. उस समय दिशा के पिता ने जांच को संतोषजनक माना था. दिशा की मौत के कुछ दिन बाद एक वीडियो सामने आया था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वीडियो दिशा की मौत से एक घंटे पहले का था. वीडियो में दिशा अपने दोस्तों के साथ डांस करती नजर आ रही थी. इस दौरान दिशा के साथ उनके बॉयफ्रेंड रोहन भी थे. दावा किया गया था कि दिशा ने वीडियो 8 जून, 2020 की रात 11:48 बजे दोस्तों के वॉट्सऐप ग्रुप में पोस्ट किया था. करीब एक घंटे के बाद उन्होंने सुसाइड कर लिया था. ऐसे में सवाल उठने लगे थे कि जब दिशा इतनी खुश थीं तो उन्होंने सुसाइड क्यों किया. हालांकि वीडियो के बारे में किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी.