बलात्कारी को मिली सजा ,हुई जेल

DOMA परिसंघ जिलाध्यक्ष जुगल किशोर मालवीय एवं समाजसेवी रेणुका गांधी के प्रयास हुए सफल
ज्ञात हो 6 फरवरी 2025 को अनुसूचित जाति कि बहन के साथ थाना राघवि महिदपुर जिला उज्जैन अंतर्गत ग्राम में एक पिछड़ी जाति के असामाजिक तत्व महेश चौधरी द्वारा बलपूर्वक बलात्कार किया गया था मेडिकल होने के बाद भी लगभग 10 दिनों तक बहन एफआईआर के लिए भटकती रही 15 तारीख को एफआईआर हुई लेकिन उसके बाद भी अपराधी को पकड़ नहीं गया जब यह बात स्थानीय श्री प्रभु लाल मालवीय के माध्यम से परिसंघ जिलाध्यक्ष जुगल किशोर मालवीय को व समाजसेवी रेणुका गांधी को पता चली तो उन्होंने दबाव बनाया जिस पर अगले ही दिन मुलजिम को गिरफ्तार किया गया और अगले 24 घंटे में उसे न्यायालय में पेश किया गया और यहीं से संबंधित को जेल भेज दिया गया।
इस पूरे घटना चक्र में एक महत्वपूर्ण बात है कि हमारे अपने गरीब वर्ग संगठनों की पहुंच से दूर हैं उन सभी ग्रामीण जनों के लिए प्रत्येक गांव से कम से कम दो लोगों के पास संगठनों के EMERGENCY NUMBER होने चाहिए जिससे कि इतना समय न्याय दिलाने में नहींलगे।
बहरहाल मुलजिम को जेल हुई यह बहन के साहस उनके पति और परिवार का साथ और DOMA परिसंघ के जिला अध्यक्ष व समाजसेवी रेणुका गांधी के मिश्रित प्रयासों का प्रतिफल है।
जय भीम जय संविधान सत्यमेव जयते।
जुगल किशोर मालवीय जिलाध्यक्ष 98273 63090 DOMA परिसंघ उज्जैन
पूरे प्रदेश में कोई भी शोषित पीड़ित जिसकी सुनवाई नहीं हो वो लोग दलित, ओबीसी मायनोर्टी आदिवासी संगठनों के परिसंघ से जुड़े लोगों से संपर्क कर सकते हैं।
रानी शेख प्रदेश सचिव DOMA परिसंघ 9826868358