विप्र इंडिया वेलफेयर फाउंडेशन ने डॉ दयार नूरानी को शेखावाटी रत्न से सम्मानित किया

जयपुर । भांकरोटा जयपुर के stardom रिसोर्ट मे विप्रा इंडिया वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से शेखावाटी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे शेखावाटी छेत्र मे उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वाले लोगो को शेखावाटी रत्न से सम्मानित किया गया। जिसमे शेखवाटी के कलाकार, समाज सेवी, शिक्षक, डाक्टर्स, दानदाता, इत्यादि को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डा दयार नूरानी को यूनानी चिकित्सा मे कपिंग थेरेपी मे कार्य करने पर शेखावाटी रत्न से सम्मानित किया गया । प्रोग्राम मे पूरे राजस्थान से सम्माननीय जन प्रतिनिधि उपस्थित हुवे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुकेश दाधीच और अनेक गणमान्य व्यक्ति और मंदिरो के महंत और साधू संत इत्यादि ने भाग लिया और पुरुस्कृत विभूतियों को शुभकामनायें दी।
शेख मसऊदी महासभा की पूरी टीम राष्ट्रिय अध्यक्ष शेख अल्ताफ हुसैन मसूदी,सचिव लेक्चरार इजहार नूरानी, कोषाध्यक्ष हाजी जान मोहम्मद,राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग रानी शेख मसूदी,आशिफ मसूदी,जाहिद मसूदी, बिलाल मसूदी,एडवोकेट आयशा मसूदी,जुम्मा मसूदी,शमसाद मसूदी, डॉ मुन्नवर मसूदी, रफी मसूदी, डॉ शाहजी अर्जजूम डॉ इशार नूरानी, डॉ दीदार नूरानी, वकार नूरानी,अय्यूब मसूदी आदि की ओर से डॉ दयार नूरानी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान शेख मसऊदी महासभा को दिल की गहराइयों से मुबारकबाद दी।