यूपी के इस जिले में फिर गरजा योगी सरकार का बुलडोजर, IAS ने अपने सामने ही ढहाया अवैध निर्माण

बाराबंकी: अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन का अभियान एक बार फिर शुरू हो गया है। आईएएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लखनऊ-अयोध्या मार्ग के किनारे बड़ेल क्षेत्र में दो कंपनियों द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग को अपने सामने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। इनमें से एक मामले में पांच साल पहले तत्कालीन एसडीएम नवाबगंज ने ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया था, लेकिन इसका अनुपालन नहीं हुआ। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी मामले को दबा दिया। मामला जब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के संज्ञान में आया तो वह बुधवार को पुलिस और राजस्व के साथ ही विनियमित क्षेत्र की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उसे ध्वस्त करा दिया। इसमें एक प्लाटिंग साइट एएफजेपी पैराडाइज इंफ्रा लिमिटेड और दूसरी समृद्धि इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की है।
विधिक कार्रवाई के भी दिए निर्देश
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्लाटिंग साइट पर किए गए निर्माण को ध्वस्त कराने के साथ ही विधिक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी सभी अवैध प्लाटिंग साइटों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मकान बनाने के लिए जमीन खरीद रहे नागरिकों से भी अपील की है कि यदि वे प्लाट खरीद रहे हैं तो तहसील परिसर में स्थित विनियमित क्षेत्र कार्यालय से संपर्क कर उस प्लाटिंग स्थल की वैधानिकता के बारे में जानकारी अवश्य लें।
अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी
अवैध अतिक्रमण पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है। इससे पहले बुधवार को भदोही के औराई तहसील क्षेत्र के अछवार गांव में चक मार्ग की जमीन पर अवैध कब्जा कर किए गए निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। औराई तहसील व ज्ञानपुर कोतवाली अंतर्गत अछवार गांव स्थित सार्वजनिक चक मार्ग पर कुछ लोगों ने पशुशाला बना ली थी। इससे आवागमन अवरुद्ध हो गया था। इसको लेकर आए दिन विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो रही थी। अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी। साथ ही न्यायालय में याचिका भी दाखिल की थी। न्यायालय के निर्देश पर तहसीलदार औराई सुनील कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
केड़वड़िया रेलवे क्रॉसिंग के आसपास बुलडोजर से हटाया गया अतिक्रमण
इससे पहले रेलवे प्रशासन ने मंगलवार को ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर केड़वड़िया रेलवे क्रॉसिंग के पास अतिक्रमण हटाया था। सीनियर सेक्शन इंजीनियर माधोसिंह कार्यालय के मुख्य कार्यालय अधीक्षक अरशद खान के नेतृत्व में बुलडोजर लेकर पहुंची टीम ने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर किए गए निर्माण को हटा दिया।