रानी शेख मसूदी DOMA परिसंघ म.प्र.में प्रदेश सचिव मनोनीत दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं आदिवासी संगठनों के परीसंघ में नागदा जिला उज्जैन की रानी शेख मसूदी को उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए DOMA परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर ए आर सिंह द्वारा प्रदेश सचिव मध्यप्रदेश मनोनीत किया गया है । नियुक्ति की जानकारी परिसंघ उज्जैन जिला अध्यक्ष जे के मालवीय ने देते हुए बताया कि रानी शेख मसूदी राष्ट्रीय एकता फाऊंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है जो समय-समय पर मानवीय कार्यों एवं संविधान में दिए अधिकारों का प्रयोग कर न्याय के लिए लड़ती रहती हैं। उनकी नियुक्ति से परिसंघ में एक नई ऊर्जा का संचार होगा महिला नेत्री के रूप में वह एक मजबूत स्तंभ है।

नियुक्ति उपरांत बधाई देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर अग्निहोत्री, महासचिव नरेंद्र चौधरी, प्रदेश सचिव दिनेश बौद्ध, उज्जैन संभाग के अध्यक्ष चुन्नीलाल परमार, महासचिव डॉक्टर संतोष बारोड़,जिला अध्यक्ष जे के मालवीय, उपाध्यक्ष रणजीत चौहान, महासचिव पूनम चंद कायस्थ,जिला सचिव हरिवंशराय पथरोड, जिला मीडिया प्रभारी हीरालाल एरवाल, रवि कटारिया राधेश्याम रघुवंशी, सुरेश धामेचा,मो सलीम शेख मसूदी, निशार शेख मसूदी,साहिल शेख मसूदी, पुनम चन्द बौद्ध,मुकेश परमार, जितेंद्र बौद्ध,रशीद मोहम्मद कुरेशी,आदि ने बढ़ाई दी।